Newyork During Christmas :(क्रिसमस के दौरान न्यूयॉर्क यात्रा)Travel with a toddler

तो फाइनली हम समय से तैयार होकर स्टेशन पहुंच गए और न्यू प्रोविडेंस-New Providence (जहाँ हम रहते है ) से समिट Summit स्टेशन और फिर समिट स्टेशन से ट्रेन बदलकर न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए।(यहाँ की ट्रेन सुविधाओं और दूसरे साधनों के बारे में कभी डिटेल में पोस्ट लिखी जाएगी आज की पोस्ट में न्यूयॉर्क के क्रिसमस का मज़ा लेते हैं )

क्रिसमस यहाँ का सबसे बड़ा त्योहार है और न्यूयॉर्क इस समय हॉट डेस्टिनेशन होता है पूरे शहर में क्रिसमस की चहल पहल होती है लोग दूर दूर से क्रिसमस ट्री,लाइटिंग,लाइट शो, आइस रिंग देखने आते हैं…शहर में हर तरफ लोगों की भीड़ होती है …और रोशनियों में चमकते चेहरे न्यूयॉर्क की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है।

क्रिसमस के समय न्यूयॉर्क में अलग अलग जगह लाइटिंग होती है ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप एक दिन में क्या क्या देख पाते हैं या अगले दिन फिर आना चाहते हैं . क्यूंकि ये तय है की एक दिन में पूरे न्युयोर्क की क्रिसमस लाइटिंग का मज़ा लेना मुश्किल है …

वैसे तो पूरा न्युयोर्क ही लगभग थेंक्सगिविंग से न्यूइयर तक लाइटिंग से जगमगाता रहता है पर लाइटिंग देखने या क्रिसमस का फील लेने  हॉलीडेज के टाइम सबसे बेहतरीन जगहें जहां जाना चाहिए वो हैं

header-new-yorkPlaces to visit in New York during christmas holidays

  1. विंटर विलेज ब्रायंत पार्क ( winter village Bryant park )
  2. 6 th अवेन्यु क्रिसमस ओर्नामेंट्स (6th avenue’s Big red balls)
  3. रोकफेलर सेंटर (Rockefeller Center)
  4. Saks fifth avenue  ( Light show)
  5. टाइम्स  स्क्वायर Times square ( यहाँ स्पेशल लाइटिंग नहीं होती पर क्रिसमस का उत्साह देखने जाइये )
  6. सेंट्रल पार्क क्रिसमस लाईट central park christmas lighting 
  7. Dyker Height क्रिसमस लाइटिंग 
  8. रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल Radio city music hall
  9. ब्रूकलिन ब्रिज लाइटिंग Brooklyn bridge lighting

प्लानिंग करके जाए तो कई  जगह जा सकते है पर अचानक जाने और देर से प्लान बनने पर और साथ मे बच्चे होने के कारण ज्यादा रात तक ठंड के डर से न रुक पाने के कारण हम हर डेस्टिनेशन कवर नही कर पाए …खैर वैसे भी ये सारी जगहें माहौल को महसूस करने की होती है, जितना गए इंजॉय किया जाए ये ज़रूरी है…तो अब आपको हॉलिडे वाले न्यूयॉर्क में लिए चलते हैं।

हॉलिडे में हमारा क्रिसमस स्पेशल डे आउट :

सीन 2 : न्यूयॉर्क पेन स्टेशन New York penn station

स्टेशन के बाहर चारों तरफ लोगों की भीड़ है विंटर कोट,केप ,मफलर ,बूट, पहने लोग आ जा रहे हैं , इस शहर की यही खासियत है यह हर रंग के,हर देश के,हर तरह के कपड़े पहने,अलग अलग भाषाबोलने वाले लोग मिल जाएंगे।देसी (भारतीय) लोग भी बड़ी संख्या में दिखाई देंगे।हड़बड़ी वाला शहर पर गड़बड़ी वाला नही लगा मुझे…ज्यादयर आस पास के शेरोन से घूमने आए लोग हर तरफ….
आप देखेंगे लोकल टूर ,बस वाले हाथों में पेम्पलेट लिए आपको अच्छी डील दिलाने का वादा करके अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं चारों तरफ बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स है जिनपर स्क्रीन्स पर विज्ञापन चल रहे हैं (न्यूयॉर्क के ये दृश्य आपने शायद कहीं वीडियो या फोटोज़ में देखे हो) थोड़ा बाहर निकलने पर कुछ फ़ूड स्टाल और गिफ्ट शॉप्स (देसी लोगों की दुकानें भी कई दिख जाएगी )

इस वीकेंड भीड़ कुछ ज़्यादा है क्योंकि मौसम अच्छा है और ये क्रिसमस से जस्ट पहले वाला वीकेंड है तो भीड़ होना लाज़मी है।

हम सबसे पहले ब्रायन्त पार्क (bryant park) जा रहे हैं ये 5th और 6 th एवेन्यू के बीच या 40 स्ट्रीट और 42 स्ट्रीट के बीच बना हुआ पब्लिक पार्क है जहाँ सामान्यतः हर वीकेंड पर भीड़ रहती है ।न्यूयॉर्क जैसी जगह में जहाँ चलना बहुत हो और बैठने की जगह कम ही मिले वहाँ किसी पार्क में लोगो का मिलना नई बात नहीं है।(वैसे ये सिर्फ पार्क नहीं है यहाँ मार्केट, रीडिंग कॉर्नर और भी काफी कुछ है पर अभी सिर्फ क्रिसमस स्पेशल)   winter-village-photo-by-angelito-jusay-375-1

pic courtesy: bryantpark.org 

ब्रायन्त पार्क में बैंक ऑफ अमेरिका विंटर विलेज में अक्टूबर लास्ट से मार्च तक 17000 sqft आइस रिंक ( ice rink ) बनाया जाता है ..( इस साल ये 27 अक्टूबर 2018 से पब्लिक के लिए ओपन किया गया है और 10 मार्च 2019 तक रहेगा) स्केटिंग रिंग देखने के लिए पार्क में एंट्री और स्केटिंग फ्री है पर अगर आप स्केट्स रेंट पर लेना चाहते हैं तो आपको 20 $ देना होगा ,सॉक्स वगेरह भी यहाँ से खरीदे जा सकते है ।(अगर स्केटिंग करना चाहते हैं तो समय ज्यादा लेकर जाएं क्योंकि क्रिसमस के समय बहुत लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ सकता है।) इस दौरान यहाँ विंटर फेस्टिवल होता है और अलग अलग दिन स्केटिंग शो,योगा क्लासेस, स्पेशल विलेज मार्किट का मज़ा लिया जा सकता है ।

सीन 3 : ब्रायन्त पार्क : चारों तरफ लोगो की भीड़ पार्क की सीढ़ियों से अंदर जाने पर कई लोग रिंक देखते ,फ़ोटो खिंचवाते या रिंक में अंदर जाने के लिए लाइन में खड़े हुए।चेहरे क्रिसमस की ख़ुशी में चमक रहे थे…मैंने मन ही मन सोच त्योहार किसी भी देश का हो ,किसी भी धर्म का हो चेहरों की खुशियां एक सी होती है।

हम अन्वित को स्ट्रॉलर में लेकर लोगों के बीच से होते हुए रिंक तक गए और अंदर का नज़ारा सच में काफी सुंदर था बर्फ से बनाई हुई रिंक (स्केटिंग रिंग) जिसमे बच्चे, बड़े सभी स्केटिंग का मज़ा ले रहे थे ,हर उम्र के लोग बर्फ पर ऐसे फिसल रहे जैसे सफेद सपनो के समंदर में मुस्कुराहटें तैर रही हो।एक बारगी मन हुआ कि अंदर जाना चाहिए पर लम्बी लाइन,साथ में छोटा बच्चा और वक़्त की पाबंदी ऊपर से स्केटिंग कभी की नहीं तो विचार जैसे आया वैसे ही भाप बनकर उड़ भी गया । वैसे भी ज्यादा लोग ये सब देखने ही आते हैं तो हमने भी कुछ देर वहाँ का नज़ारा देखा और बाहर की तरफ आ गए।

img_20181215_152051936
Christmas village Bryant park ICE Rink,shopping complex and Christmas Tree

इसी दौरान अन्वित को भूख लग गई तो घर से उसके लिए बनाकर लाया गया पोटेटो चीज़ सेंडविच के कुछ पीसेस उसे खिला दिए गए है और पानी पीकर हम लोग आगे की तरफ बढ़ गए …मेरी अगली कई न्यूयॉर्क वाली पोस्ट्स में भी आपको ये कई जगह मिलेगा की घर से बनाकर लाया हुआ नाश्ता या खाना, चिप्स या ऐसा कुछ  खाया गया  इसका एक बड़ा कारण ये है कि न्यूयॉर्क में पैदल काफी चलना पड़ता है और भूख लगने पर अगर बार बार खाने के लिए कुछ ढूंढेंगे तो आप दिन भर खाना ही ढूंढते रह जाएंगे दूसरी बात शाकाहारी लोगो के साथ ये समस्या ज्यादा है और तीसरी सबसे बड़ी बात जब आप घूमने निकले हो तो रास्ते चलते कुछ खरीदकर खा ले या साथ लेकर जाए ये सबसे अच्छा होता है और बच्चा साथ हो तो बेहतर है कि साथ लेकर जाए।

हाँ तो अब हम 6th एवेन्यू फाउंटेन प्लाज़ा की तरफ बढ़ गए
सीन 4: फाउंटेन प्लाज़ा के सामने सजी हुई लाल रंग की बॉल्स,डोर आसमान को छूने की कोशिश करता वाटर फाउंटेन, और आस पास की ढेरों लाइट का पानी मे दिखता बिम्ब…पल पल रंग बदलता पानी..फाउंटेन के पास बानी छोटी छोटी दीवार जैसी जगहों पर बैठे और आस पास चहलकदमी करते फ़ोटो खिंचवाते लोग।
.49 और 50 स्ट्रीट के  बीच विंटर फेस्ट के दौरान सबसे ज्यादा फोटो ली जाने वाली जगह है ये।यहाँ हर साल बड़ी बड़ी रेड बॉल्स से डेकोरेशन किया जाता है जो देखने में बेहद सुन्दर लगता है . साथ ही में रेडियो सिटी बिल्डिंग भी है जिसकी क्रिसमस लाइटिंग भी काफी सुन्दर होती है .

christmas-in-new-york-giant-red-ornaments
6th avenue Red balls decoration For Christmas and winter fest

यहाँ थोडा समय बिताने के बाद हम आगे बढ़ गए रोकेफेलर सेंटर की तरफ  इस पूरे समय सबसे बड़ी बात ये थी पूरा रास्ते बेहद भीड़ थी अन्वित के स्ट्रोलर को आगे बढ़ने में कई जगह तकलीफ आई ,कई जगह स्ट्रोलर को कंधेी पर उठाना बेहतर लगा  लगभग शाम की ७ बज चुकी थी और भूख ने  हमें भी घेरना शुरू कर दिया था और अन्वित को तो खैर भूख लग ही गई थी .जिसे वो कुछ बिस्किट्स और चिप्स खाकर एडजस्ट कर रहा था .

सीन 5:Rockefeller center क्रिसमस ट्री डेकोरेशन  ,पूरा सेंटर खूबसूरत लाइटिंग और डेकोरेशन से सजाया गया है लाइट्स से ढेर सारी आकृतियां बनाई गई है, पेड़ों पर और आस पास हर जगह रंगीन बल्ब ।
जब हम वह पहुंचे तो खूबसूरत लाइटिंग और बेहद सुन्दर क्रिसमस ट्री जिसपर छोटे छोटे इकोफ्रेंडली बल्ब से रंगीन लाइटिंग की गई थी ये सब देखकर जैसे सारी  भूख हवा हो गई ,ख़ुशी  के मारे चिल्लाते , फोटो खीचते लोग ,समझदार भीड़ जिसके सारे लोग अपने में मस्त ….हमारे यहाँ जैसे मेले में भीड़ होती है ठीक वैसा ही कुछ था ये पर धक्कामुक्की बिल्कुल नहीं, सब बस चमचमाती दुनिया को अपनी आंखों में समेट लेने को तैयार…हर कोई क्रिसमस ट्री के साथ फोटो खिचवाता हुआ  या डेकोरेशन का लुत्फ़ उठाता हुआ दिख रहा था  

img_20181215_170238854
Rockefeller center christmas tree  lighting and decorations
फोटो : रोकफेलर सेंटर क्रिसमस डेकोरेशन , और क्रिसमस ट्री डेकोरेशन 

सीन 6:रॉकफेलर सेंटर आइस रिंक :
क्रिसमस के टाइम  रोकेफेलर सेंटर में भी आइस रिंक बनाई जाती है क्रिसमस पर अगर आप न्युयोर्क गए हैं और रोकेफेलर सेंटर की आइस रिंक का मज़ा नहीं लिया क्रिसमस ट्री के पास फोटो नहीं क्लिक किया तो आपकी न्युयोर्क विज़िट अधूरी रह जाएगी …वैसे तो Rockefeller center की बिल्डिंग के अलग से पासेज होते हैं जिनमे आप अलग  से बिल्डिंग टूर कर सकते है पर क्रिसमस के समय बिल्डिंग के बाहर की सजावट और माहोल दोनों ही दिलकश होते हैं .

image
Rockefeller center ice rink and christmas tree lighting
फोटो : Rockefeller Center ICE Rink and Christmas tree  (Courtesy Rockefeller center official site ), एक झलक हमारी भी . 

Rockefeller center से हम saks स्टोर की १० मंजिला ईमारत  के लाईट एंड म्युज़िक शो को देखने के लिए बढ़ गए  ,
सीन 7:saks store की १० मंजिला ईमारत ।स्टोर के सामने और सामने की तरफ  आसपास हर जगह लोग खड़े हुए ,के लोगो के हाथ मे कैमरा(शो का वीडियो बनाते लोग)
ये लाईट एंड  साउंड शो न्युयोर्क क्रिसमस डेकोरेशन का खूबसूरत पहलु है ,आवाज़ के साथ बदलती लाइट्स और लोगों का उत्साह दोनों ही गजब का होता है . क्रिसमस से लेकर मिड जनवरी तक हर दिन शाम को लगभग 4 :30 पर ये show स्टार्ट होता है जो ४ से ५ मिनिट चलता है और हर १० मिनिट में रिपीट show होता है  ये सिलसिला रात 11:30 तक चलता है. लोगो को ताली बजाती भीड़ लाइट्स का बेहतरीन तालमेल सब बेहद खूबसूरत होता है .

img_20181215_175801599
saks store light and music show


अब हम टाइम्स स्कवायर की तरफ बढ़ गए वीकेंड कोई भी हो Times square पर हमेशा आपको चहल पहल मिलेगी पर क्रिसमस होलीडे के टाइम ये रोनक अपने शबाब पर होती है चारों तरफ लाइटिंग ,लोगो का उत्साह ,टावर पर चमकता न्यू इयर बॉल ( न्यू इयर नाईट पर ये नज़ारा और भी खूबसूरत होता है ,कही ग्रुप में कही अकेले नाचते गाते लोग हर तरफ दिख जाते हैं बाकि बाल ड्राप देखने तो दूर दूर से लोग आते ही हैं .)
कुछ जगाएं ऐसी होती है जहां शांति होती है और हम खुद से मिलने आराम करने जाते है दूसरी जगहें ऐसी होती हैं जहाँ जाकर हम खुद को भूल जाते हैं ऐसा लगता है चारों तरफ खुशियां ही खुशियां है रौनकें है रौशनी है…टाइम्स स्कवायर दूसरी तरह की जगह है… दुनिया का वो पहलू जो उत्साह और मुस्कुराहटों का समंदर सा है। इस समुंदर में कुछ गोते हमने भी लगाए और फिर अपनी शांत दुनिया की तरफ जाने के लिए आगे बढ़ गए

Times square New york
Times square during christmas holiday’s

एक बहुत सुन्दर दिन को बेहद सुन्दर रात की तरफ बढ़ाते हुए हम आस पास ही खाने का ठिकाना ढूंढने निकल पड़े वैसे न्युयोर्क खाने पीने के शौकीन लोगो के लिए भी अच्छी जगह है पर पेन स्टेशन के पास एक इंडियन स्ट्रीट है जहा आपको अलग तरह का भारतीय भोजन मिल जाएगा ,इसके साथ और भी कई देसी रेस्तौरेंट हैं जहाँ आराम से खाना खाया जा सकता है . बाकि अगर आप बेगल्स या केक्स ,या पिज़्ज़ा खाना पसंद करते हैं तो आपको ऑप्शंस मिल जाएँगे .

कुछ बहुत ज़रूरी बातें जो आपको याद रखनी होंगी 

  • पानी की दिन भर की जरुरत जितनी बोटल हमेशा साथ रखकर चले .
  • खाने पीने में बहुत ज्यादा समय न जाए ये कोशिश हमेशा करे 
  • बच्चे अगर साथ हैं तो उनके खाने पीने का सामान हमेशा साथ रखे .
  • न्युयोर्क जा रहे हैं तो चलना काफी पड़ेगा और तभी आप शहर का फील भी ले पाएँगे इसलिए समय लेकर जाए और पूरा लुत्फ़ उठाकर आएं….

मेरी अगली कई पोस्ट में आपको हमारे साथ न्यूयॉर्क के चप्पे चप्पे को नापने के मौका मिलेगा ,साथ ही आस पास की और कई जगहों पर घूमने का आनंद भी आप उठा सकेंगे …तो तैयार रहिए …हमारे साथ अमेरिका की यात्रा के लिए ….और हाँ फिर वही बात जो में हमेशा से कहती रही हूँ पहले से सब कुछ डिसाइड करके की हुई यात्राएं उतनी दिलकश नहीं होती तो जहां तक हो सके जहां दिल ले जाए चल पड़िए… शुभयात्रा…